लखनऊ । यूपी विधानमंडल के शीत सत्र में अनुपूरक बजट की तैयारी की जा रही है।
सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहले अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। इसमें अनुपूरक बजट से बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। बीजेपी के लोक संकल्प पत्र के वादों को भी पूरा करने की कोशिश की जाएगी।यूपी का अनुपूरक बजट 35 से 40000 करोड रुपए हो सकता है। यूपी सरकार नवंबर के दूसरे पखवाड़े में शीतकालीन सत्र बुला सकती है। वित्त विभाग 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटा है। अयोध्या में चल रही परियोजनाओं के लिए भी खास इंतजाम किया जाएगा। अयोध्या के श्री राम मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर भी बजट में व्यवस्था होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें