सोमवार, 23 अक्तूबर 2023

टिकैत की ललकार, प्रशासन लाचार, शहर बेजार


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज दिनभर किसानों का

 कब्जा रहा। किसानों की समस्याओं को लेकर चौधरी नरेश टिकैत व राकेश टिकैत जमकर दहाडे। नरेश टिकैत ने तो डीएम-एसएसपी के सामने ही राजनीतिक दबाव में काम न करने की नसीहत तक दे डाली। 


कईं घंटे तक चलते हाईवोल्टेज घटनाक्रम के बाद आखिरकार अधिकारियों के किसानों की कईं मागों को स्वीकार किए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। जिसके बाद किसान अपने घरों के लिए वापस चले गए हैं। डीएम ने किसानों को पांच दिन में गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

भारतीय किसान यूनियन ने मुंडभर में हुई मासिक पंचायत में हुए ऐलान के अनुसार आज आज एसएसपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस पर भाकियू की पंचायत के लिए किसान सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की और चारों और पुलिस तैनात रहा।


वहीं, ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंचे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे।

भाकियू के धरना प्रदर्शन में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह के समय ही महावीर चौक पर भाकियू कार्यालय पर काफी किसान एकत्र हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भी किसान जीआईसी मैदान और एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाकियू का झंडा भी एसएसपी ऑफिस के मुख्य गेट पर लगा दिया और वहां लगाई गई बेरिकेडिंग भी गिरा दी। यहां तक कि एसएसपी के कक्ष में जाने वाले कमरे के गेट पर भी गन्ने टांग दिए गए।

पंचायत में वक्ताओं ने डीसीओ के व्यवहार को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई। मंच से ही वक्ताओं ने कहा कि गन्ना अधिकारी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कपड़े उतारकर उल्टा लटकाने की चेतावनी भी मंच से दी गई।

शहर के मुख्य चौराहे मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक, एसडी तिराहे पर पुलिस सुबह से ही तैनात रहा। एसडी तिराहे के पास बेरिकेडिंग लगाकर साई धाम मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया। शिव चौक पर सीओ सिटी राम आशीष यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

धरने में किसानों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन किया गया था। ट्रैक्टरों के शहर के बीच में आने के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की थी। एसएसपी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

भाकियू कार्यकर्ता की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण जिला कचहरी के आसपास के सभी रास्ते जाम हो गए। मीनाक्षी चौक से महावीर चौक, सुजड़ू चौक से सरकुलर रोड जीआईसी मैदान तक व जानसठ मार्ग पर किसान वाहनों के आने के कारण दुपहिया व चौपहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...