सोमवार, 23 अक्तूबर 2023

पटेल नगर रामलीला में हुआ घोर युद्ध , शक्ति बाण से लक्ष्मण जी ने खोई सुध बुध







मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर में आयोजित 48 वे रामलीला महोत्सव में गत रात्रि रावण अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पालिका अद्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप , भाजपा नेता गौरव स्वरूप , मनमोहन जैन , सुमित रोहल बिल्डर व मुकेश गोयल पेपर वाले सपत्नीक उपस्थित हुए ।

                आज की लीला लंकाधीपति रावण के भव्य दरबार से प्रारम्भ हुई जहाँ लंकेश के साथ सारा दरबार मौज मस्ती में लीन होकर नाच गाना देख रहे हैं तभी दूत आकर सूचना देता है की रामादल वानरो की विशाल सेना लेकर लंका में प्रवेश कर गया है । रावण का छोटा पुत्र अक्षय कुमार पिता की आज्ञा से रणभूमि में जाता है और लक्ष्मण के हाथों वीरगति को प्राप्त होता है । अक्षय की मौत के समाचार से लंका में मातम छा जाता है और उसका बदला लेने के लिए रावण का ज्येष्ट पुत्र मेघनाथ युद्ध के लिए जाता है और लक्ष्मण जी को शक्ति बाण से मूर्छित कर देता है । रामा दल सुखैन वैध को बुलाता है जो बताते हैं की लक्ष्मण जी की मूर्च्छा केवल संजीवनी बूटी से खुल सकती है जो विंध्याचल पर्वत पर है । संजीवनी बूटी लाने की ज़िम्मेदारी हनुमान जी लेते हैं और वायु मार्ग से उड़ जाते है पर्वत पर जब उन्हें संजीवनी बूटी की पहचान नही होती तो वे पूरा पर्वत ही उठा लाते है तब जाकर लक्ष्मण जी के प्राण बच पाते हैं । जय श्री राम के नारों के साथ लीला का समापन होता है । 

श्री आदर्श रामलीला भवन की लीला का मनोहारी मंचन सभी को मंत्रमुग्ध करने वाला साबित रहा। इसे देखने केलिएपटेलनगर रामलीला मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। घरों में रहने वाले नागरिक भी रामलीला का लाइव प्रसारण व्यवस्था के माध्यम से घर में ही रहकर आनंद ले रहे हैं।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के अध्यक्ष गोपालचौधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...