मुजफ्फरनगर। आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवकों को ई-चार्जिंग प्वाइंट आप खोलने के लिए तमाम सुविधा दे रही है। चार्जिंग प्वाइंट को डेवलप करने के लिए योगी सरकार न सिर्फ मुफ्त में जमीन देने जा रही है, बल्कि इसके डेवलपमेंट के लिए वित्तीय सहायता भी देगी। अगले महीने से इसके लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. फिलहाल सरकार ने 2000 चार्जिंग प्वाइंट शुरू करने की प्लानिंग की है. यूपीडा इसके लिए पूरी योजना तैयार कर रहा है।
बता दें कि बैटरी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे पर ई-चार्जिंग फैसिलिटी देगी. इतना ही नहीं इन स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा मिलेगी. इसे पीपीपी मॉडल से तैयार किया जाएगा. यूपीडा 10 साल के लिए लीज पर जमीन भी देने वाला है. इतना नहीं 100 फीसदी वित्तीय सहायता भी मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें