मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

मुजफ्फरनगर रावण के कुनबे के पुतलों के दहन के साथ धूमधाम से मनाया विजय दशमी का पर्व










मुजफ्फरनगर । बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा देश के साथ-साथ जिले में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।जिले के विभिन्न हिस्सों में लगभग 46 रावण के पुतलों का दहन किया गया ।

शहर की नुमाइश ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उद्योगपति भीम सेन कंसल,सतीश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ, वसुंधरा डवलपर के एमडी अमित चौधरी , भाजपा नेता अचिंत मित्तल ,जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रावण के कुनबे के पुतले का रिमोट कंट्रोल से दहन किया गया, साथ ही नुमाइश ग्राउंड में आज आतंकवाद का भी पुतला फूंका गया। पटेल नगर में उद्योगपति भीमसेन कंसल, पूर्व विधायक सौ सौमांश प्रकाश ,उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं रामलीला कमेटी के सदस्य एवं संरक्षक पूर्व सभासद विकल्प जैन द्वारा पुतले का दहन किया गया ,वहीं नई मंडी रामलीला में अध्यक्ष संजय मित्तल एंव मंत्री अशोक गर्ग एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा रिमोट कंट्रोल से पुतलों का दहन किया गया। गांधी कॉलोनी में भी रावण के कुनबे के पुतलों का दहन किया गया। यहां वरिष्ठ पत्रकार अनिल रायल व वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला ने पूजन किया। 

रामलीला टिल्ला पर भी रावण के कुनबे के पुतलों का दहन किया गया । जानसठ महादेव मंदिर पर दशहरे के मेले के दौरान रावण के पुतलों का दहन किया गया। शाहपुर में भी रावण के कुनबे के पुतलों  का दहन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...