शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2023

डीएम ने मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में आज मतदाता जागरुकता व वोट बनवाने के अभियान की शुरुआत आज डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने दीप प्रज्वलित करके की। डीएम, एडीएम प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कॉलेज के युवाओं व टीचर से अपील की कि सभी पात्र लोग अपनी वोट जरूर बनवाएं और अपने आसपास के रहने वाले लोगों से वोट बनवाने के अपील करें। उनकी वोट बनवाए जिनकी वोट नही बनी जिससे लोग जब चुनाव में वोट डालने आए तो वोट डालने में दिक्कत ना हो। अक्सर देखा जाता है कि जब मतदाता बूथ पर जाता है तो उसकी वोट कटी हुई मिलती है और नाराजगी प्रशासन को झेलनी पड़ती है हम लगातार यह अभियान चला रही है लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर वोट भी बनवा रहे हैं जिससे किसी मतदाता की वोट ना कटे। हर उस 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से भी आग्रह कि वह लोग अपनी वोट जरुर बनवाएं और मतदान  करने की जिम्मेदारी निभाई हम बीएलओ से भी आग्रह करते हैं की वह लोग अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाये किसी की वोट ना काटे और सही तरीके से परिवार से बात कर के परिवार के लोगों की गिनती करते वोट बनाएं। कोई भी त्रुटि रह जाती है तो दुबारा  जाकर उनकी वोट बनाएं जिससे मतदाता परेशान ना हो और उसे वोट डालने में दिक्कत ना हो। श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर एससी कुलश्रेष्ठ व प्रिंसिपल प्रेरणा मित्तल द्वारा डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप  उप निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एसडीएम परमानंद झा तहसीलदार संजय सिंह का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मतदाता जागरूक कार्यक्रम में आज सैकड़ो की संख्या में स्टूडेंट रहे व बीएलओ भी मौजूद रहे डीएम मुजफ्फरनगर ने कहा कि श्रीराम कॉलेज में एक डेस्क बनाई जाएगी जो मतदाताओं को जागरूक करेगी और उनके वोट भी बनाएगी। श्री राम कॉलेज के डायरेक्टर एससी कुलश्रेष्ठ ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने पर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी का आभार जताया और कहा कि हम आपकी दी हुई जिम्मेदारियों में सफल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...