मुजफ्फरनगर। मुंडभर पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत तथा प्रवक्ता राकेश टिकैत के किसानों की समस्याओं को लेकर आक्रामक बयानों के बाद कल भाकियू के शहर में होने वाले प्रदर्शन पर सब की निगाह टिकी हैं। भाकियू ने कल शहर में धरना देने का ऐलान किया है। पुलिस ने सोमवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
भाकियू नेताओं ने यह भी कहा है कि यह धरना तब तक चलेगा जब तक की किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। भाकियू नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा बिजली बिल माफ करने की घोषणा के बावजूद बिजली विभाग किसानों को परेशान कर रहा है तथा उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा गन्ने के बकाया भुगतान तथा दूसरी समस्याओं को लेकर भी भाकियू काफी उत्तेजित अभियान नजर आ रही है। इन मुद्दों को लेकर मुंडभर पंचायत में काफी उत्तेजित बयान बाजी हुई थी। इसके बाद लग रहा है कि कल भाकियू के कार्यकर्ता ट्रैक्टरों के साथ शहर में आएंगे और शहर के लिए काफी विषम स्थिति पैदा हो सकती है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रस्तावित कार्यक्रम केे दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें