कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में रविवार को विस्फोट हुए। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अब तक 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है और उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
केरल में ईसाई प्रार्थना सभा में 5 सीरियल ब्लास्ट की घटना को लेकर यूपी में ATS और पुलिस को हाईअलर्ट पर किया गया , अभी तक ब्लास्ट में 2 महिलाओ की मौत , 100 से ज्यादा लोग घायल हुए , ब्लास्ट के बाद NIA और ATS की टीम मौके पर पहुँची , गृहमंत्री अमितशाह ने केरल के सीएम पी विजयन से बात करके हर सम्भव मदद का भरोसा दिया , गृहमंत्री ने NIA और NSG को जाँच के आदेश दिए , गत दिवस ही हमास के लीडर ने केरल में वर्चुअल भड़काऊ भाषण दिया था , इसके बाद ही ये धमाके किये गए है , यूपी में ATS और पुलिस को इजराइल - हमास से जुडी हर गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है , इन सीरियल ब्लास्ट के बाद दिल्ली मुंबई समेत देश के सभी राज्यों - महानगरों में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है , केरल के डीजीपी शेख दरवेश ने बताया की धमाकों में IED का इस्तेमाल किया गया था , ब्लास्ट के दौरान प्रार्थना सभा में 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे , मृतकों का आकंड़ा बढ़ सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें