रविवार, 10 सितंबर 2023

MUZAFFARNAGAR : प्रेस वार्ता में सवालों पर घूमा एसपी प्रदेश अध्यक्ष का सिर ,नहीं दे पाए जवाब ,देखें विडियो

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहे इस दौरान प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आधी अधूरी तैयारी के साथ प्रेस वार्ता में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पत्रकारों के सवालों पर जानकारी न होने के कारण जवाब नहीं दे पाए । प्रेस वार्ता में उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक, जिला अध्यक्ष जीया चौधरी, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के मुजफ्फरनगर आगमन पर उनका कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। रामपुर तिराहा, नसीरपुर,बिलासपुर व भोपा बाईपास पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के बाद गुप्ता रिजॉर्ट पर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का स्वागत सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बोबी,सपा नेता राकेश शर्मा, सोमपाल सिंह भाटी, महेश बंसल,सैयद अली अब्बास काज़मी, साजिद हसन,शौकत अंसारी, गोल्डी अहलावत,गौरव जैन, शमशेर मलिक,सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत के बाद सपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा की उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। महिलाओं से बलात्कार उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी लूट हत्या की घटनाएं प्रदेश में सामान्य सी घटना बनकर रह गई है। किसानों मजदूरो व्यापारियों व हर वर्ग का उत्पीड़न भाजपा सरकार की नीति बन गई है। उन्होंने किसानों की दुर्दशा पर सरकार को घेरते हुए कहा की किसानों की फसलों का उचित दाम देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने घोसी चुनाव की जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा की 2024 का चुनाव महंगाई भ्रष्टाचार व तानाशाही से जूझ रही जनता और भाजपा के बीच होगा। चंद पूंजीपतियों की लूट से देश की जनता को बचाना है तो भाजपा को सरकार से विदाई देनी ही होगी। उन्होंने कहा कि सभी जाति वर्ग को सम्मान देना समाजवादी पार्टी की पहचान है तथा हर जाति वर्ग के कार्यकर्त को समाजवादी पार्टी सम्मान देती है। इससे पूर्व उनका रामपुर तिराहे पर युवा सपा नेता राशिद मलिक के नेतृत्व तथा नसीरपुर गांव बाईपास पर नदीम मलिक तथा भोपा बाईपास पर नियाज हैदर के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...