शनिवार, 9 सितंबर 2023

G20 दिल्ली पहुंचे दुनिया के तमाम बड़े चेहरे


नई दिल्ली। 9 से 10 सितंबर को होने वाली G20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राष्ट्रीय राजधानी आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने पीएम आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की। 
 इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली पहुंचे।  दिल्ली पहुंचने के बाद  ब्रिटिश PM ने कहा- G20 भारत के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। सही वक्त पर सही देश इस मेगा इवेंट को होस्ट कर रहा है। उम्मीद है कि दो दिन की समिट के दौरान कई मुद्दों पर विचार होगा और बड़े फैसले लिए जाएंगे। इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन भी भारत पहुंच चुके हैं। 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 15 वर्ल्ड लीडर्स से बाइलेट्रल बातचीत करेंगे।  



शुक्रवार शाम मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ से मुलाकात की। इसके बाद वो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिले। दोनों के बीच करीब 27 मिनट बातचीत हुई। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मोदी। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग के कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी 8 सितंबर की रात भारत पहुंचे। जस्टिन के साथ उनके बड़े बेटे जेवियर भी भारत आए हैं। सऊदी अरब के फाइनेंस मिनिस्टर मोहम्मद अब्दुल्लाह अब्दुलअजीज अल जदान नई दिल्ली पहुंचे। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) इस समिट के लिए भारत नहीं आए हैं।

सऊदी अरब के फाइनेंस मिनिस्टर मोहम्मद अब्दुल्लाह अब्दुलअजीज अल जदान नई दिल्ली पहुंचे। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) इस समिट के लिए भारत नहीं आए हैं।  

यूरोपीय यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सला वॉन डेर लिन भी भारत पहुंचीं। नई दिल्ली में उन्हें कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में मिनिस्टर ऑफ स्टेट अनुप्रिया पटेल ने रिसीव किया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलिना जिर्योजिवा भी भारत पहुंच चुकी हैं। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पत्नी के साथ नई दिल्ली पहुंचे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज 8 सितंबर को सुबह भारत पहुंचे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज 8 सितंबर को सुबह भारत पहुंचे। नई दिल्ली पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बच्चों का सांस्कृतिक नृत्य देखा। अफ्रीकन यूनियन के चेयरपर्सन अजाली असौमानी भी भारत पहुंच चुके हैं। ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने रिसीव किया। तस्वीर पुतिन की जगह G20 समिट में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की है। 

चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भी नई दिल्ली पहुंचें। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपिंग G20 समिट में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे। 



बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह भारत पहुंचे। वहीं, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ ​​​​​और नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद तिनुबु भी पहले आ चुके हैं। राष्ट्रपति अहमद तिनुबु का स्वागत मराठी धुनों के साथ किया गया।  भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, उन्हें कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जारदोश ने रिसीव किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...