मुजफ्फरनगर । न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा सितंबर माह की पारिवारिक सभा का आयोजन शनिवार 16 सितंबर 2023 को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विष्णु स्वरूप अग्रवाल प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति व्यापारी नेता, अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान, ओ डी शर्मा आदि द्वारा भारत माता, विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलन किया गया। उसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।
सर्वप्रथम छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मानुषी गर्ग, नित्या सिंघल, सार्थक बालियान, आशी शर्मा और आर्यन राज वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया गया।मुख्य अतिथि विष्णु स्वरूप अग्रवाल ने बताया की गुरु की महिमा अपरंपार है इसका बखान करना असंभव है।
शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भारत के महान वैज्ञानिक के साथ- साथ एक महान शिक्षक भी थे, जिन्होंने हर कदम पर छात्रों को मनोबल बढ़ाने का और उन्हें समाज में कुछ कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उनका मानना था कि एक शिक्षित समाज ही देश का निर्माण कर सकता है। भारत को वैश्विक स्तर पर पहुंचने के लिए उन्होंने शिक्षा और विज्ञान को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में शिक्षक अशोक कुमार सिंघल,डॉ दीपक कुमार गर्ग, मनीष गर्ग, नवनीत कुमार गुप्ता, नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता,रिशु गुप्ता, अमित कुमार शर्मा, भरत शर्मा, आरoकेo सैनी, डॉ बृजेश अत्रेय, मोहनलाल, हेमंत कुमार बिश्नोई , विनीत गुप्ता एवं शिक्षिकाओं डॉ अंजलि गर्ग,मीना सिंघल, डॉ रश्मि विनायक, शशि सिंघल, डॉ शुचि शर्मा, डॉ ऋतु व हिमाद्री बिश्नोई को पटका पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
उसके पश्चात शाखा के कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता द्वारा शानदार अंताक्षरी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों को 5 अलग-अलग ग्रुप में पियानो, गिटार, सारंगी, शहनाई व वीणा बांट दिया गया। कार्यक्रम 5 राउंड में संपूर्ण हुआ। प्रत्येक चक्र अलग-अलग थीम पर आयोजित किया गया।सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और इस प्रतियोगिता में *सारंगी टीम को विजयी* घोषित किया गया तथा टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में हर्षवर्धन जैन,मनीष गर्ग, विनीत गुप्ता एवं नवनीत गुप्ता रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ रश्मि विनायक ने किया।अध्यक्ष मनीष गर्ग ने सभी का आभार प्रकट किया और स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया। सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें