सिसौली। 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली विशाल किसान महापंचायत के लिए सिसौली से रवाना होने से पहले भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने समर्थकों के साथ बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि न्याय भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चौधरी टिकैत ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा की चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर नमन करने से उन्हें एक नई ऊर्जा और शक्ति का एहसास होता है और किसानों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।
आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किसान मुख्यालय में 101 पौधों का रोपण भी किया।किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने भी आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के साथ भाकियू मुख्यालय में वृक्षारोपण करते हुए आज के दिन को खास बताते हुए कहा कि किसान आज लखनऊ के लिए कूच कर रहे हैं , लखनऊ की ऐतिहासिक पंचायत 2024 के लोकसभा चुनाव में देश से एक अहंकारी शासक और किसान विरोधी सरकार को हटाने की भूमिका तैयार करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें