मंगलवार, 5 सितंबर 2023

शारदेन विद्यालय में अध्यापक दिवस का भव्य आयोजन



 मुजफ्फरनगर । शारदेन विद्यालय में अध्यापक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। 

"गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,

 गुरु बिन कोई न दूजा,

 गुरु करे सब की नैया पार ,

गुरु की महिमा सबसे अपार"

आज दिनांक 5 सितंबर दिन मंगलवार को शारदेन विद्यालय के प्रांगण में अध्यापक दिवस का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर श्री विश्व रतन जी, प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी, उप प्रधानाचार्य श्री हरदीप सिंह जी एवम् रोटरी क्लब से उपस्थित अतिथिगण का छात्रों के द्वारा तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को सम्मानित किया गया। शारदेन के छात्रों के द्वारा सभी अध्यापकों का बैंड बाजे के साथ और पुष्पमाला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। छात्रों के द्वारा भिन्न भिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सबसे पहले होप हाउस ग्रुप ए कंट्री डांस, पीस हाउस बैलेंस डाइट ,करेज हाउस हैप्पीनेस ,फेथ हाउस माय बेस्टी योर बेस्टी ,उसके बाद नर्सरी और प्ले के द्वारा हे कृष्ण गीत प्रस्तुत किया गया। एल०के०जी० ब्लू के छात्रों द्वारा कृष्ण गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। यूकेजी ब्लू, क्लास 1, सीनियर गर्ल्स के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं रैंप वॉक की गई। यूकेजी ग्रीन के छात्रों द्वारा मटकी फोड़ डांस किया गया और टीचर आई लव यू , बम बम भोले छात्र के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। ग्रुप बी होप हाउस की ओर से इतल पीतल रो मारो बेवडो राजस्थानी नृत्य, पीस हाउस ट्रबल नृत्य, करेज हाउस पंजाबी भांगड़ा, फेथ हाउस महाराष्ट्रीयन नृत्य प्रस्तुत किया गया। ग्रुप सी होप हाउस चार युग, पीस हाउस कलर्स ऑफ शारदेन,करेज हाउस डिफरेंट गुरु इन अवर लाइफ, फेथ हाउस जेंडर इक्वलिटी थीम से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुति अध्यापकों के सामने हृदय से दी। अध्यापकों के द्वारा सभी छात्रों को उनके जीवन को खुशहाल बनाने का आशीर्वाद दिया और तालिया से प्रोत्साहित किया। रोटरी क्लब की ओर से अध्यापकों को पुष्पमाला पहनकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

विद्यालय के डायरेक्टर सर श्री विश्व रतन जी ने सभी छात्रों को अध्यापक दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिवस डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में हर साल मनाया जाता है। उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था किंतु अपनी लगन वह मेहनत से वह भारत के शीर्ष स्थान पर पहुंचे। हम सबको भी अपने जीवन में कम संसाधनों के बाद भी मेहनत करते हुए अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने कहा कि शिक्षको का बच्चों के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा  रहता है हमें सदैव अपनी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। प्रधानाचार्य जी ने रोटरी क्लब को धन्यवाद करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...