गुरुवार, 14 सितंबर 2023

प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के अधिकारियों के साथ शुक्रताल में बान गंगा एवं सोलानी नदी का निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन(Natinal Mission for Clean Ganga) के अंतर्गत एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(NGT) के अधिकारियों और गंगा मिशन के अधिकारियों के साथ शुक्रताल में गंगा और सोलानी नदी में पानी की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।निरीक्षण दल ने नदी के किनारे विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने एकत्र किए और प्रदूषण के स्तर को निर्धारित करने के लिए परीक्षण किए।  परीक्षणों के परिणामों का उपयोग उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किया जाएगा जहां प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तत्काल ध्यान देने और कार्रवाई की आवश्यकता है। इसके साथ ही गंगा घाट का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध जनसुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बंधित को दिए गए। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सभी जनपदवासियों से इस पहल का समर्थन करने और हमारे जल निकायों को साफ रखने में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया जाता है।  प्रत्येक व्यक्ति नदियों में कचरा फेंकने से बचकर, प्लास्टिक का उपयोग कम करके और कचरे का उचित निपटान जैसे सामान्य कार्य करके इस उद्देश्य में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता है। हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी नदियों को स्वच्छ और शुद्ध रखने के इस मिशन में हमारे साथ शामिल हों।  आइए अपने पर्यावरण पर गर्व करें और इसे सभी के लिए एक बेहतर स्थान बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...