गुरुवार, 14 सितंबर 2023

बुढ़ाना में एमडीए ने दो अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना क्षेत्रान्तर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा 02 स्थलों पर लगभग कुल 49 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा तहसीलदार, बुढाना व स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 14.09.2023 को श्री शमीम, नईम, यामीन पुत्रगण श्री अब्दुल मजीद आदि द्वारा मंदवाडा रोड, पुराने भारद्वाज हॉस्पिटल के पास कस्बा बुढाना में लगभग 24 बीघा भूमि, श्रीमती रीता त्यागी व श्रीमती सन्तोष वर्मा आदि द्वारा मेन कॉधला रोड, निकट दूध फैक्ट्री कस्बा बुढाना की लगभग 25 बीघा भूमि कुल क्षेत्रफल लगभग 49 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

अतः आज दिनांक *14.09.2023* को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 02 स्थलों पर लगभग कुल 49 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता, श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, श्री भरत पाल के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...