मुज़फ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के विशाल प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भव्य संकीर्तन व नृत्य नाटिका तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह जानकारी श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के सेवादार राजीव बंसल ने देते हुए बताया की छठी महोत्सव की शुरुआत मुख्य यजमान श्रीमान अनिल प्रकाश जी सपत्नीक श्रीमती लोचन बंसल जी सपरिवार द्वारा पंडित जी के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ की गई।
संकीर्तन में कलाकारों द्वारा बाल गोपाल लड्डू गोपाल जी व श्री बालाजी महाराज के भाव विभोर कर देने वाले भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुजन झूम नाचे वहीं अन्य जनपद से आए कलाकार द्वारा भव्य नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गई जिनकी सभी श्रद्धालुओं द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
राजीव बंसल ने यह भी बताया की संकीर्तन में शामिल महिला श्रद्धालुजन अपने अपने घरों में विराजमान बाल गोपाल जी के विग्रह स्वरूप को अद्भुत अलौकिक रूप से श्रृंगारित कर श्री सालासर बालाजी धाम में लेकर आई जिन्हें श्री सालासर बालाजी धाम के सुनहरे पालने में विराजित लड्डू गोपाल जी के साथ विराजमान किया गया। मंगलवार होने के कारण छठी महोत्सव में भक्तजनों की भारी भीड़ रही अनेकों गणमान्य परिवारों व नगर ,नई मंडी ,गांधी कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं द्वारा भाग लेकर बाबा के भजनों का रसपान व भंडारे का भोग ग्रहण किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में श्री सालासर बालाजी के सभी सेवादारों नीरज बंसल , राजीव बंसल ,आशुतोश गर्ग,पवन गोयल,डा०कमल गुप्ता,हिमांशु गर्ग,अजय मित्तल,दिनेश कुमार,विपुल गर्ग,नितिन तायल, विकास गोयल तथा युवा सेवादार वरुण गर्ग, कार्तिक गोयल ,रजत सिंघल,,शिवम् शर्मा , हर्षित तायल, दीपांशु शर्मा, अमन शर्मा,अभी शर्मा,संचित गर्ग,अक्षत बंसल,आयुष गोयल,आयुष गुप्ता, यश गर्ग,मोहित कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें