शनिवार, 2 सितंबर 2023

भाकियू नेता क्रांति सेना व शिव सेना में शामिल


मुज़फ्फरनगर ।आज भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने अपने साथियों सहित क्रांति सेना कार्यालय पर पहुंच कर क्रांतिसेना / शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की।क्रांतिसेना अध्यक्ष / शिवसेना के प्रदेश प्रमुख  वेस्ट यूपी, ललित मोहन शर्मा. प्रदेश महासचिव मानव सैनी. वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा ने शक्ति सिंह का माल्यार्पण कर उन्हें संघठन की सदस्य्ता ग्रहण कराई, इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों कि आयोजित बैठक मे ललित मोहन शर्मा ने कल स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतला दहन करने पर प्रशासन द्वारा संघठन के कार्यकर्ताओ पर दर्ज किये मुकदमे पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि हिन्दुओ और हिन्दुओ के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस के विरुद्ध बार बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बावजूद उसके खिलाफ गूंगी बहरी बनी योगी सरकार ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हीं क्रांतिसेना / शिवसेना कार्यकर्ताओ पर मुकदमे दर्ज कर दिए गए, उन्होंने प्रदेश सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण कि नीतियों पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी यदि पार्टी कार्यकर्ताओ पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हुए तो पार्टी कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध सड़को पर उतरेंगे, बैठक मे निर्णय लिया गया की सर्वप्रथम पार्टी पदाधिकारी कल राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिलकर  मुकदमो को वापस लिए जाने की  मांग करेंगे और यदि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ पर दर्ज मुकदमे फिर भी वापस नहीं हुए तो सरकार के खिलाफ लम्बे आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी., बैठक की अध्यक्षता ललित मोहन शर्मा व संचालन प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने किया, इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, शिवसेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, देवेंद्र चौहान अनुज चौधरी गौरव गर्ग नरेंद्र ठाकुर जितेंद्र गोस्वामी मंगतराम शैलेंद्र शर्मा ललित रोहिला सचिन जोगी. शंकी शर्मा राजेंद्र तायल  प्रभात रावत, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...