रविवार, 10 सितंबर 2023

चरथावल विधायक पंकज मलिक व पूर्व मंत्री योगराज सिंह व सपा नेता गौरव जैन ने भी लिया गुरुदेव के दर्शन का लाभ

 नर से नारायण की ओर ले जाता है आध्यात्मिक सिंहासन - आचार्य पुष्पदन्त सागर




सन्तो की प्रेरणा से सीख करते हैं समाज सेवा - पंकज मलिक


जैन समाज के लिए सदैव तत्पर - योगराज सिंह


गौरतलब है कि प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर में स्थित जैन औषधालय में आचार्य श्री 108 पुष्पदन्त सागर जी महाराज चातुर्मास हेतु विराजमान हैं व प्रतिदिन सुबह व शाम श्रावकगण आचार्य श्री का प्रवचन सुनकर धर्म लाभ लेते हैं व स्वयं को कृतार्थ समझते हैं इसी प्रवचन कार्यक्रम में धर्म लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अन्य क्षेत्रवासी,सामाजिक व राजनैतिक गणमान्य लोग भी आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा से भक्ति भाव के साथ प्रवचन में पहुँचतें हैं जहाँ जैन समाज के गणमान्य गणों द्वारा पधारे अतिथिगण का यथोचित सम्मान भी सदैव किया जाता है प्रवचन के पश्चात पधारे अतिथियों को भी गुरुदेव की वंदना कर आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त होता है इसी कड़ी में आज दिनाँक 10/09/2023 को प्रातः 9:00 बजे चरथावल विधायक पंकज मालिक,पूर्व मंत्री योगराज सिंह व पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी व सपा नेता गौरव जैन भी आचार्य श्री के दर्शन व धर्म लाभ हेतु जैन औषधालय पहुँचें जहाँ समाज के गणमान्य लोगो राजन जैन,प्रवीण जैन,सुनील जैन'टीकरी',प्रवीण जैन'चीनू',रोहित जैन'अप्पू',अनुज जैन,अमूल जैन आदि द्वारा पटका,पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इन सभी के साथ ही शिमला,मुम्बई,ललितपुर,पुष्पगिरी,दिल्ली व छत्तीसगढ़ से भी श्रावकगण धर्म लाभ हेतु पधारे आगन्तुको ने गुरुदेव की वंदना कर प्रवचन लाभ भी लिया।

 आचार्य श्री पुष्पदन्त सागर जी ने प्रवचन में बताया कि आज सभी को सिंहासन चाहिये परन्तु दुनियावी सिंहासन क्षणिक होते हैं परंतु आध्यात्मिक सिंहासन जन्म मरण के बंधन से मुक्ति प्रदान करता है गुरुदेव ने प्रवचन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम भगवान कृष्ण व सन्तो द्वारा त्याग तपस्या व धर्म के प्रति समर्पण भाव को भी समझाया

मौके पर चरथावल विधायक पंकज मालिक ने कहा कि त्याग व तपस्या की प्रतिमूर्ति आचार्य श्री पुष्पदन्त सागर जी के दर्शन पाकर मैं धन्य हुआ हूँ व सन्तो की प्रेरणा से सीख कर ही जन सेवा का प्रयास करते हूँ

पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी द्वारा दिखाया गया रास्ता ही कल्याण का मार्ग है

प्रवचन का संचालन पुनीत जैन ने किया व चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन व पादप्रक्षाल डॉ सुनील जैन,विनोद जैन,प्रवीण जैन'चीनू',सुशील जैन 'हिमाचल' ने किया साथ ही नित्य गुरु पूजा शीला जैन,विनोद जैन ने परिवार सहित किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैंकी जैन,मनोज जैन,आशीष जैन,पुलकित जैन,रितिक जैन,आकाश जैन,युवा मण्डल व मुनि सेवा समिति के पदाधिकारियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...