नवनिर्वाचित बोर्ड को दिलाई पद की शपथ, समाजसेवा के लिए अग्रणी बनने का आह्नान
मुजफ्फरनगर। समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान इंडक्शन सेरेमनी और चार्टर प्रेजेंटेशन कार्यक्रम भी हुआ। लायंस क्लब दिव्य में श्रवण गर्ग को प्रेजीडेंट नामित किया गया और उनके पूर्ण बोर्ड को पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
लायंस क्लब मुजफ्फरनगर दिव्य का अधिष्ठापन समारोह हर्षोल्लास के बीच नगर के एक होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिजलवान और इंटरनेशनल डायरेक्टर इन्डोरसी विनय मित्तल का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कुमार मित्तल, विनय सिसौदिया, नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, अधिष्ठापन अधिकारी नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन अरविंद संगल, रजनीश गोयल, कुंज बिहारी अग्रवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर गायत्री मंत्र, राष्ट्रीयगान एवं ध्वज वन्दना के साथ किया गया। रजनीश गोयल ने क्लब को चार्टर देकर सम्मानित किया। विनय मित्तल ने सभा को शुरू करने का आदेश किया। तत्पश्चात अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इसके पश्चात सचिव सुलेख मित्तल ने पिछले वर्ष 2022-23 के सेवा कार्य का विस्तृत वर्णन किया। एमएफ अरविन्द सिंघल ने वर्ष 2022-23 के लिये बोर्ड आॅफ डायरेक्टर एवं सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, जिसमें अध्यक्ष श्रवण गर्ग एवं संदीप सिंघल एवं कोषाध्यक्ष अविन अग्रवाल एवं उनके बोर्ड को शपथ दिलायी। तत्पश्चात अध्यक्ष श्रवण गर्ग द्वारा सभा में उपस्थित सभी आगुन्तकों तथा क्लब का धन्यवाद दिया कि आपने मुझे वर्ष 2022-23 के लिये अध्यक्ष चुना है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं क्लब परिवार का साथ लेकर सेवा कार्य को नये आयाम तक ले जाने का प्रयास करूंगा। सचिव संदीप सिंघल वर्ष 2022-23 के सेवा कार्य का विवरण पढ़कर सुनाया तथा भविष्य में नये सेवा कार्य का विवरण दिया। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर पंकज बिजलवान ने क्लब के सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा वाद के बारे में सभा को बताया तत्पश्चात नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति गौरव स्वरूप का सम्मान किया गया। उन्होंने सभा कहा कि क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्य में नगर पालिका पूरा सहयोग करेगी।
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फंक्शन चेयरमैन अंकित बिन्दल एवं गिरीश अग्रवाल द्वारा सभी का धन्यवाद किया। सभा का संचालन अजय गर्ग एवं आशीष गुप्ता द्वारा सुन्दर ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम को सुन्दर बनाने में रजनीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दीपक शर्मा, विनय शर्मा, अमित गर्ग आदि सभी मेम्बरों ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें