सोमवार, 11 सितंबर 2023

भारत - पाक क्रिकेट के रोमांच पर फिर बारिश का साया


कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित होने के कारण टला मुकाबला आज फिर खेला जाएगा। हालांकि आज फिर बारिश के कारण खेल शुरु नहीं हो सका। खबर है कि बारिश रुक गयी है और जल्द ही फिर खेल शुरु होने की संभावना है। रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका था। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर कल खत्म हुआ था। भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं। यही दोनों आज भारतीय पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने 56 और शुभमन ने 58 रन बनाए थे। शाहीन और शादाब को एक-एक विकेट मिला है। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था। ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे होनी थी पर आज बारिश के कारण खेल शुरु नहीं हो पाया। खेल ना हुआ तो भारत पाकिस्तान को एक एक अंक मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...