मंगलवार, 12 सितंबर 2023

सडकों को गड्ढामुक्त करने के अभियान मे तेजी लाने और ब्लैक स्पॉटों के चयन के आदेश


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार मे यातायात सुरक्षा की बैठक का आयोजन किया गया‚ जिसके अंतर्गत महोदय द्वारा सभी ब्लैक स्पॉटो को चिन्हाकंन करते हुए निस्तारण प्रक्रिया समय रहते अमल में लाई जाए ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। 

   अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।

इसी क्रम मे सभी संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सडको को माननीय मुख्यमंत्री जी के कथनानुसार गढढामुक्त करने के अभियान मे तेजी लाये।

   महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में प्रदूषण जॉच केन्द्रों का औचक निरीक्षण समय समय पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जायें ।

    अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुये उनके चालान काटे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके और किसी के भी द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन न किया जा सकें।

 उक्त के दौरान परिवहन विभाग‚ यातायात विभाग‚ शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग सहित संबधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...