मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में बड़ी-बड़ी शादियां तो होती ही रहती हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर में बागडिया परिवार में एक शादी यादगार बन गयी। यहां एक साथ दो बहनों की शादी हुई जिसके मुख्य अतिथि कोई और नहीं नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल बने हैं, जिन्हें अपने बीच पाकर बागडिया परिवार सहित बारातियों में भी खुशी की लहर देखी गई है। यहां पहुंचे उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जहां दोनों बच्चियो को आशीर्वाद दिया, तो वहीं बारात के बीच भी बैठकर उनसे गुफ्तगू की। मंत्री कपिल देव ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में इस समाज की यह पहली शादी देखी है और अपने आप को उनके बीच पाकर एक अपनेपन का एहसास भी होना बताया है।
मुजफ्फरनगर में स्थित भोपा रोड का यह पूरा मामला है, शुक्रवार को देर शाम भोपा रोड पर झोपड़ियां बनाकर रहने वाले और लोहा आदि पीटकर औजार, कढ़ाई, चमचे, विभिन्न प्रकार के बर्तन आदि बनाकर अपना रोजगार चलाने वाले महिपाल सिंह, राजबीर सिंह गाड़ियां लोहार के एक परिवार की दो बच्चियों की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। यूं तो शादी समारोह में तमाम खुशियां और हर्षोल्लास हो रहा था लेकिन उनकी खुशी में एकाएक चार चांद उस वक्त लग गए जब शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल उनके बीच जा पहुंचे।
अपने बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पाकर इस परिवार का खुशियों का मानो ठिकाना ही नहीं रहा और तमाम परिवार के लोग, महिलाएं, पुरुष एंव बच्चियों, यहां तक कि बारातिया में भी खुशियां चरम पर देखी गई। यहां पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवार की दोनों बच्चियों को स्नेह स्वरूप अपना आशीर्वाद दिया। दोनों बच्चियों के चेहरे पर खुशी अलग ही दिखाई दे रही थी । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कुछ देर बारातियों के बीच में बैठकर भी समय व्यतीत किया।
उन्होंने बताया कि इस विवाह का निमंत्रण उन्हें मिला था, एक परिवार का सदस्य मानते हुए उन्हें बुलाया गया था। मंत्री कपिल देव ने बताया कि ये सब लोग लंबे समय से उन्हें अपना स्नेह, समर्थन, आशीर्वाद देते आ रहे हैं। विदित रहें, वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी मंत्री कपिल देव ने इन परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें राशन, दवाई आदि की सहायता प्रदान की थी। स्कूल चलो अभियान के दौरान भी मंत्री कपिल देव ने उनके बीच जाकर छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया था। श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पहली बार ऐसी शादी में आने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ और ऐसे परिवार के बीच पहुंचकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और एक अपनेपन का एहसास भी इन सब के बीच हो रहा है। दोनों परिवार के लोगों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें