मंगलवार, 5 सितंबर 2023

मुकदमे वापस लेने को क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । क्रांतिसेना नेताओ ने आज स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने पर क्रांति सेना शिव सेना नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन चस्पा कर दिया l आज प्रकाश चौक स्थित कार्यालय से  पदाधिकारि इकट्ठा होकर। जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और सनातन हिंदू धर्म विरोधी स्वामी प्रसाद के खिलाफ  जबरदस्त नारेबाजी  की l पूर्व सूचना देने के बावजूद भी कोई अधिकारी या प्रशासन का प्रतिनिधि ज्ञापन लेने के लिए वहां नहीं पहुंचा तब सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयों ने प्रशासनिक तंत्र और सनातन धर्म विरोधी नेताओं के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया और वापस आ गए इस अवसर पर क्रांति सेना नेताओं ने कहा की पहले मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा शिकायत मिलने के बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य  के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया व इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने पर  क्रांति सेना शिव सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व प्रदेश उपप्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आज जब इसके विरोध में ज्ञापन देने के लिए आए तो आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही आया इन सब घटनाओं से लगता है की इस जनपद में कुछ अधिकारी व कर्मचारी हिंदू विरोधी स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन कर रहे है । क्रांति सेना नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री महोदय से मांग करी की स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जाए व हिंदू विरोधी स्वामी प्रसाद का पुतला फूंकने पर जिन नेताओ पर मुकदमा दर्ज किया गया उनसे मुकदमे खत्म कर  उन पर मुकदमा दर्ज करने वाले। समाजवादी पार्टी के समर्थक अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से शरद कपूर मंडल अध्यक्ष क्रांतिसेना चौधरी शक्ति सिंह शिवसेना नेता, आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष क्रांति सेना, देवेंद्र चौहान उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष संजीव वर्मा ललित रोहिल्ला मंगत सिंह दीपक धीमन शंकी शर्मा संजय गोयल नरेंद्र शर्मा प्रभात रावत मनोज चौधरी राकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...