मुजफ्फरनगर । शिव सेना क्रांति सेना द्वारा सपा नेता स्वामी प्रसाद का पुतला फूंकने पर संघठन के नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने के विरोध में कल देर शाम दर्जनों पदाधिकारी राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंत्री महोदय के सामने अपनों कड़ी नाराजगी व्यक्त की l प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा की हिंदू धर्म पर अपमान जनक टिप्पणी करने पर तहरीर देने के बाद भी थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया पर इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकते ही शिव सेना क्रांति सेना के नेताओ पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया इससे जाहिर होता है की मुजफ्फरनगर पुलिस में कोई जिम्मेदार अधिकारी स्वामी प्रसाद मौर्य का अंधा समर्थक है l राज्य मंत्री कपिल देव जी ने सभी से शांत रहने की अपील करते हुए कहा की किसी भी हिंदू कार्यकर्ता का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिंदू धर्म का अपमान किया जा रहा है जिसे कोई भी हिंदू बर्दाश्त नहीं कर सकता उन्होंने शीघ्र ही मुकदमे खत्म कराने का आश्वासन दिया शिव सेना क्रांति सेना नेताओं ने चेतावनी दी की यदि स्वामी प्रसाद जेसे हिंदू विरोधी अधिकारियों ने अपनी मानसिकता नही बदली तो उनके साथ साथ सरकार के खिलाफ भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल , शिव सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, चौधरी शक्ति सिंह,महिला जिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान,प्रबुद्ध प्रकोष्ट मंडलाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ,युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी,अंजू त्यागी, नेहा गोयल, अनुज चौधरी, सचिन जोगी,संजय गोयल,सुशील आर्य, ललित रुहेला, मंगत राम, शेलेंदे शर्मा,भुवन मिश्रा ,हरेंद्र शर्मा, शेंकी शर्मा , सुशील आर्य उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें