बुधवार, 13 सितंबर 2023

नई शिक्षा नीति को लेकर कार्यशाला संपन्न


मुजफ्फरनगर । माध्यमिक शिक्षा विभाग मुज़फ्फरनगर द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व विद्यालय नॉडल की एक कार्यशाला का आयोजन सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा,मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार व प्रधानाचार्य सोहन पाल द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। 

जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने से पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कैरियर सम्बंधी जानकारी के लिए पंख पोर्टल ,विद्यालयों में जन सहभगिता बढाने के लिए विध्यांज्ली पोर्टल ,सभी माध्यमिक विद्यालयों की सम्पूर्ण जानकारी आम जन तक पहुचाने के लिए पहचान पोर्टल व अन्य महत्वपूर्ण ऑनलाइन मंच विद्यालयों , शिक्षकों , अभिभावकों व विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहें है | स्विफ्ट चैट एप्प के माध्यम से प्रदेश स्तर पर निपुण भारत क्विज अभियान के अंतर्गत प्रत्येक सफ्ताह प्रदेश स्तर पर हिन्दी,अंग्रेजी , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर  प्रश्नोत्तरी आयोजित हो रही है जिसमे सभी माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर ज्ञान अर्जित कर रहे है |  जिले के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय से कम एक कम एक शिक्षक को उनके प्रधानाचार्य के माध्यम से विद्यालय नॉडल के रूप में नामित किया गया है | सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार को पहचान, पंख , विध्यांज्ली ,इंस्पायर अवार्ड आदि  ऑनलाइन पोर्टल व निपुण भारत क्विज अभियान संचालित करने के लिए जिला  प्रभारी नियुक्त किया गया है | कार्यशालाएं आयोजित कर सभी विद्यालय नॉडल को जिला स्तर पर प्रक्षिशित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे सभी माध्यमिक विद्यालयों में सभी सामयिक व प्रभावी पोर्टल व निपुण भारत क्विज अभियान व्यवस्थित रूप में संचालित हो सके, हमारे विद्यार्थी विभाग की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकें | उन्होंने शिक्षकों से कहा कि पूर्ण उत्साह लगन से कार्य करने से सहजता आने लगती है, सुखद परिणाम प्राप्त होने लगते है। 

मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने बताया कि प्रत्येक सफ्ताह  प्रदेश स्तरीय निपुण भारत क्विज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे यू पी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी स्विफ्ट चैट एप्प के माध्यम से आसानी से प्रतिभाग कर रहे है | प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक कक्षा के सिर्फ दो विषयों के लिए ही प्रश्नोत्तरी आरम्भ होती है जिसमे शुक्रवार तक विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है | बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रश्नोत्तरी को खेल खेल में हल करने में बच्चों के एक सफ्ताह में मात्र 30 मिनट ही लगते है | प्रश्नोत्तरी समाप्त होने के पश्चात विधार्थियों को क्विज में  दिए गए प्रश्नों पर आधारित शोर्ट इनोवेटिव व आकर्षक विडियो भी पोर्टल पर प्राप्त होती है जिससे विद्यार्थी सहजता से प्रसन्नता के साथ विभिन्न विषयों को सीख पाता है | विभाग द्वारा आदेशित किया गया है जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नही है उन विद्यार्थियों की निपुण भारत क्विज में सहभागिता की व्यवस्था विद्यालय द्वारा की जाएगी | उन्होंने बताया कि पंख पोर्टल पर कैरियर,  कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, शासन स्तर से एक विधिवत केलेंडर जारी कर ऑनलाइन कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है जिसमें विद्यार्थी विभिन्न कैरियर , वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति आदि  के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करते है | पहचान पोर्टल के माध्यम से कोई भी अभिभावक या अन्य कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी माध्यमिक विद्यालय की पूर्ण जानकारी मात्र एक क्लिक से प्राप्त कर सकता है | विध्यांज्ली पोर्टल के माध्यम कोई भी व्यक्ति वोलंटियर बनकर  प्रदेश के किसी भी राजकीय या अशासकीय सहायता प्राप्त  माध्यमिक विद्यालय की निस्वार्थ सेवा कर सकता है। पुरातन छात्र छात्राएं पहचान पोर्टल या विध्यांज्ली वेब पोर्टल की सहायता से अपने विद्यालय से आसानी से जुड सकते है, अपनी सेवाएं दे सकते हैं। 

प्रधानाचार्य सोहन पाल ने उपस्थित प्रधानाचार्य व विद्यालय नॉडल से आव्वाहन किया किया कि सभी विद्यालय व विद्यार्थी हित में निस्वार्थ रूप में कार्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। प्रधानाचार्य आदित्य सक्सेना,विनय यादव,प्रीति रानी,मीनाक्षी आर्य,आशीष द्विवेदी, विद्यालय नॉडल संजीव कुमार, अभिषेक गर्ग,राखी कौशिक,अमन कुमार  आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...