सोमवार, 11 सितंबर 2023

वकील पंद्रह सितंबर तक रहेंगे हड़ताल पर


मुजफ्फरनगर। हापुड कांड के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल 15 सितंबर तक जारी रहेगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के फैसले के विरुद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बैंच संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल 15 सितंबर तक जारी रखने का फैसला किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश बार कौंसिल इलाहाबाद ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया था। इसे लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर तक अधिवक्ता हड़ताल जारी रखेंगे। प्रस्ताव में इस घटना को लेकर हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है।

:अति आवश्यक सूचना :
जिला बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराना है कि आज मेरठ में केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में बहुमत से यह निर्णय पारित हुआ है कि हापुड़ लाठी चार्ज कांड के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्तागण 15 सितंबर 2023 तक पूर्ण हड़ताल रखेंगे एवं कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया संघर्ष समिति के निर्णय का अनुपालन करते हुए किसी न्यायालय में उपस्थिति दर्ज न कराएं।
अनिल जिंदल अध्यक्ष 
जितेंद्र कुमार महासचिव
एवं समस्त कार्यकारिणी
जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...