शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

सिद्धपीठ नागा मंदिर में शिव नाम पाठ का समापन

 

नगरपालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप और वार्ड सभासद सीमा जैन ने किया भण्डारे का शुभारंभ





मुजफ्फरनगर। शहर के नई मण्डी पटेलनगर स्थित मनोकामनापूरक सिद्धपीठ प्राचीन नागा मंदिर में सावन के अधिकमास में चल रहे भगवान शिव नाम पाठ जाप और कीर्तन कार्यक्रम का समापन होने पर शुक्रवार को वहां हवन और भण्डारा हुआ। नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, वार्ड 33 की सभासद सीमा जैन, पूर्व सभासद विकल्प जैन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। 

इस अवसर पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और वार्ड सभासद सीमा जैन ने सावन के अधिकमास में पहले दिन से अंतिम दिन तक ओइम् नमः शिवाय का पाठ करने वाली महिला श्रद्धालुओं एवं कीर्तन मण्डली की सराहना की और मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित अमित तिवारी ;सोनूद्ध ने बताया कि इस साल सावन अधिकमास वाला रहा। इसका समापन 31 अगस्त को हुआ है। सावन के मास में प्राचीन नागा मंदिर में भगवान शिव की आराधना के लिए ओइम् नमः शिवाय का पाठ कराया जाता है। इसके साथ ही कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन भी होते हैं। इस बाद सावन अधिकमास का रहा तो दो महीनों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा था। इसमें कीर्तन मण्डली और श्रद्धालु बहनों ने पूरी आस्था और विश्वास के साथ भाग लिया। सावन माह समाप्त होने पर आज शुक्रवार को मंदिर परिसर में हवन और भण्डारा किया गया। इसमें सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। मंदिर समिति की ओर से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप, सभासद सीमा जैन और पूर्व सभासद विकल्प जैन को सम्मानित किया गया तो इसके साथ ही पाठ में पूरे दो माह तक शामिल रहने वाले भक्तों को पुरस्कृत किया गया।

यहां उपस्थित श्रद्धालुओं ने वार्ड सभासद सीमा जैन से आग्रह किया कि जन्माष्टमी को देखते हुए मंदिर परिसर के आसपास विशेष सफाई व्यवस्था कराने तथा मंदिर की रंगाई-पुताई कराने का काम किया जाये। इसके साथ ही यहां जन्माष्टमी के लिए स्टेज सज्जा भी की जाये। वार्ड सभासद ने कहा कि सफाई व्यवस्था शनिवार से ही शुरू हो जायेगी और 3 सितम्बर से रंगाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। इसके साथ ही दीपावली के अवसर पर मंदिर पर गोवर्धन पूजा और इससे पहले 12 सितम्बर को ठाकुर जी की पालकी यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह यात्रा नई मण्डी क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से गुजरेगी और घर-घर जाकर भगवान श्री कृष्ण भक्तों का कल्याण करेंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जानकी तिवारी, तौसी, राजेश देवी, ममता शर्मा, निर्मला राजपूत, अंजलि गर्ग, सुनीता चेयरमैन, प्रभा गर्ग, उमा शर्मा, कविता जिंदल, रजत तिवारी, रेखा, रचना शर्मा, रणवीरी मलिक, बसंत सैनी के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारी तरूण बंसल, नवीन बंसल, राजीव बंसल और ललित कुमार बंसल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...