बुधवार, 6 सितंबर 2023

"शारदेन स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया"

मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले श्री कृष्ण की लीलाओं की धूम रही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि S.D.M.मुज़फ्फरनगर श्री परमानंद झा जी एवं ए०डी०एम० श्री गजेंद्र कुमार जी की पूजनीय माताजी एवं धर्म पत्नी श्रीमती मोनिका सिंह जी,  अतिथि श्रीमती राशि मित्रा जी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया।

उसके पश्चात विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रैंप वॉक कराई गई। सभी छात्र बाल गोपाल, राधा कृष्ण , बलराम और सुदामा की पोशाक पहनकर स्कूल पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चों ने कान्हा के रूप में मटकी तोड़ी और एक दूसरे को माखन मिश्री खिलाई । राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की। माताओ ने अपने बाल राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। झांकियां को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे धरती पर साक्षात यशोदा जी के साथ राधा कृष्ण जी उतर आई हूं उनकी इन बालकृतियों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य पेश किये गए। नर्सरी और प्ले क्लास के छात्रों के द्वारा हे कृष्णा गीत पर नृत्य किया गया, जिसमें आयांश, आश्रिया, अबीर, अद्विक, अन्य, अथर्व, दर्ष ,एकाग्र, मानवी , मरियम, ऋषित , तृषा, वैभव, विराज इत्यादि छात्रों ने प्रतिभाग किया। एकाग्र ने अपनी माता नूपुर के साथ और विराज ने अपनी मां अंजू के साथ रैंप वॉक भी की और नृत्य में तृषा ने अपनी मां खुशबू के साथ, अथर्व ने अपनी मां दीपांजलि के साथ और नंदीका ने अपनी मां अंजलि के साथ भाव विभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। एल०के०जी० ब्लू के  छात्रों दीयान, जसमीत, वानया, अनन्या, आन्या मित्तल, अथर्व भार्गव,भार्गव,और वान्या सिंह द्वारा माखन चोर गीत प्रस्तुत किया गया। एल०के ०जी० ब्लू के बच्चों की माताएं श्रीमती सुमेधा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती सुकृति , द्वारा अपने बच्चों के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं श्रीमती आंचल, श्रीमती स्वाति, श्रीमती सोनम, श्रीमती सुमेधा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती इशा मदान,श्रीमती नेहा वाधवा,श्रीमती मानसी तनेजा,श्रीमती सुकृति, श्रीमती नेहा जी ने अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक किया। यू०के०जी० ग्रीन के छात्र अध्यांश, कृष्ण, अभिराज, हुमेरा ,फातिमा, आरव, दिविषा, परणिका, अनन्या,आयांश, फरहा, विवान, विहान, अभी और काव्य द्वारा " देवकी मैया के दुलारे "गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रों की इस प्रस्तुति ने सभी के मन को अपनी ओर आकर्षित किया। सभी छात्रों का अतिथियों के द्वारा ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया गया।

मुख्य अतिथि एस०डी०एम० श्री परमानंद झा जी ने छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखकर कहा कि कृष्ण जी जो संसार का पालन करते हैं जो गीता में उपदेश उन्होंने दिए हैं वह शारदेन के बच्चों में बचपन से ही संस्कार के रूप में दिए जा रहे हैं। ए०डी०एम० पत्नी श्रीमती मोनिका सिंह जी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी है जिन्हें देखकर मैं भाव विभोर हो गई ऐसी सुंदर प्रस्तुति मैंने शारदेन के अलावा कहीं नहीं देखी। मैं हृदय से छोटे-छोटे बच्चों को अपना आशीर्वाद देती हूं कि वे इसी तरह अपने जीवन में खुशियों से महकते रहिए और आगे बढ़ते रहे।

स्कूल के डायरेक्टर श्री विश्व रतन जी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और छात्रों को कृष्ण रूप में आगे बढ़ाने के लिए एवम श्री कृष्ण के दिए हुए संस्कार अपने जीवन में उतरने के लिए प्रेरित किया।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं सभी छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दीगई और सभी बच्चों को जन्माष्टमी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिल्ड्रन वर्ल्ड की इंचार्ज श्रीमती हरजीत कौर, संध्या, सुमन, कनिका गंभीर, साक्षी,प्राची, राखी डबराल एवं सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...