रविवार, 10 सितंबर 2023

लीवर की दुश्मन है शराब, विशेषज्ञों ने चेताया


मुजफ्फरनगर। आईएमए ने सर्कुलर रोड स्थित आई एम ए भवन में एक सीएमई का आयोजन किया। इस बार सीएमई में मैक्स सुपर स्पीशलिटी हॉस्पिटल वैशाली से पधारे गेस्टोएंट्रोलोज़िस्ट डॉ निशान्त नागपाल और अस्थि रोग व जाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन  डॉ निकुंज अग्रवाल ने  क्रमशः एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस व जॉइंट रिप्लेसमेंट व आर्थरोस्कोपी ( दूरबीन विधि द्वारा जोड़ो का इलाज /आपरेशन)  के बारे में विस्तार से बताया व  इनके बारे में आधुनिकतम  जानकारी दी। उन्होंने अल्कोहल के सेवन से हमारे स्वास्थ्य व लिवर  पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अल्कोहल की एक छोटी मात्रा भी लिवर का काफ़ी नुक़सान कर सकती है। अल्कोहल का कम मात्रा में नियमित सेवन लिवर को स्थायी रूप से ख़राब कर सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है। सभा की अध्यक्षता आई एम ए अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी व संचालन सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने किया l बाद  में दोनों विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर काल में सभागार  में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उठायी गई विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया। 

इस सी०एम०इ०में काफ़ी संख्या में चिकित्सक  उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम के बंसल, डॉ गिरीश मोहन सिंघल, डॉ रमेश माहेश्वरी , डॉ आर एन गंगल, डॉ अशोक कुमार,डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ यू सी गौड़ , डॉ सुनील सिंघल, डॉ अशोक सिंघल, डॉ अशोक शर्मा ,डॉ एम के तनेजा, डॉ एम एल गर्ग, डॉ डी एस मलिक, डॉ डी पी सिंह  , डॉ सुनील चौधरी , डॉ पंकज सिंह , डॉ पंकज जैन, डॉ अशोक शर्मा, डॉ पी के कम्बोज ,डॉ अजय पवार, डॉ शान्तनु पवार ,डॉ अजय सिंघल, डॉ के डी सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ मनीश अग्रवाल, डॉ यश अग्रवाल , डॉ हेमंत शर्मा  , डॉ अनिल राठी, डॉ विपिन गुप्ता, डॉ अरविंद सैनी, डॉ पी के चाँद, डॉ रवींद्र सिंह , डॉ रवींद्र सिंघल, डॉ रूप किशोर गुप्ता , डॉ सुनील गुप्ता , डॉ कुलदीप सिंह चौहान,डॉ मनु गर्ग ,डॉ सुजीत कुमार  सिंह, डॉ सुधीर लूथरा, डॉ राजीव काम्बोज, श्रीमती साधना गर्ग डायरेक्टर शांति मदन हॉस्पिटल , डॉ दीप्ति अग्रवाल , डॉ रेणु अग्रवाल , डॉ तारिणी तनेजा ,डॉ मंजुल गौड़,श्रीमती रेणु अग्रवाल, डॉ मंजु गुप्ता, आदि उपास्थित थे। 

दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...