मंगलवार, 12 सितंबर 2023

एमडीए ने छह अवैध कालोनियों पर चलाया बुलडोजर



मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली क्षेत्रान्तर्गत विकास प्राधिकरण द्वारा 06 स्थलों पर लगभग कुल 61 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष महोदय के आदेशों के अनुपालन में तथा श्री आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 12.09.2023 को श्री सुरेश कुमार, सुशील कुमार पुत्रगण श्री बनवारी द्वारा ख0नं0- 165, जानसठ रोड, खतौली में लगभग 08 बीघा भूमि, श्री ब्रहम सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह, हरीश पुत्र श्री मोहर सिंह द्वारा ख0न0- 155, 156, जानसठ रोड, खतौली की लगभग 10 बीघा भूमि, श्री सुभाष चन्द, सतपाल, महीपाल, अनिल आदि द्वारा ख0नं0- 1324, 1330, 1329, 1331 जानसठ रोड, खतौली की लगभग 22 बीघा, श्री दिनेश जैन द्वारा जानसठ रोड, पैट्रोल पम्प के पीछे, खतौली की लगभग 03 बीघा, श्री सोमपाल पुत्र बीरबल, फलावदा रोड, निकट के0के0 पब्लिक स्कूल खतौली की लगभग 06 बीघा भूमि, श्री सतेन्द्र खारी, खतौली रूरल, बुआडा रोड, खतौली की लगभग 12 बीघा भूमि कुल क्षेत्रफल 61 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।

अतः आज दिनांक *12.09.2023* को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 06 स्थलों पर लगभग कुल 61 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता, श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, श्री भरत पाल, अवर अभियन्ता, श्री राजीव कोहली के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...