रविवार, 3 सितंबर 2023

आज से दो दिन हड़ताल पर रहेंगे यूपी में अधिवक्ता


प्रयागराज । हापुड़ में पुलिस लाठी चार्ज की घटना के विरोध में यूपी के वकील कल से दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। यूपी बार कौंसिल ने पांच और छह सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। 

हाईकोर्ट बार ने अलग से हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है। हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले वकील हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान वकील अपनी अदालतो के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज और गाजियाबाद कोर्ट कैंपस में वकील की हत्या की घटना के विरोध में हड़ताल रहेगी। 

यूपी बार काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में कल हड़ताल पर रहने का फैसला लिया गया। यूपी बार काउंसिल ने प्रेस नोट जारी कर पूरे प्रदेश में वकीलों के कल हड़ताल पर रहने की जानकारी दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी बैठक कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...