गुरुवार, 7 सितंबर 2023

दिल्ली की सीमाएं होंगी सील, रेलगाड़ियां भी रहेंगी रद्द

नई दिल्ली । आज शाम 7 बजे से गाजियाबाद की सीमाएं सील हो जाएंगी। इसके चलते दिल्ली नहीं जा सकेंगे। कई रेलगाड़ी भी रद्द रहने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। सुपर समेत सहारनपुर व हरिद्वार रूट की कई गाड़ियों का संचालन रद्द रहेगा। 

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते आज शाम 7:00 बजे से दिल्ली-यूपी की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील हो जाएंगे। यूपी गेट, आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बॉर्डर, खजूरी पुस्ता बॉर्डर से वाहन दिल्ली नहीं जा सकेगी। 10 सितंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक ये डायवर्सन डायवर्जन लागू रहे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से वाहन गंतव्य को जाएंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आने जाने दिया जाएगा।

जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को देखते हुए ट्रेनों को लेकर बदलाव 8 सितंबर से लागू हो रहे हैं। अगर आप दिल्ली स्टेशन से 8-9-10 सितंबर को कहीं ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ये लिस्ट जरुर देख लें। इस दौरान दिल्ली जालंधर सुपर व सहारनपुर और हरिद्वार के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों का संचालन नहीं होगा। नई दिल्ली स्टेशन की गाड़ियां पुरानी दिल्ली या हजरत निजामुद्दीन होकर जाएंगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...