शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

सात लाख रुपये कीमत की 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक बरामद



मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गयी करीब 07 लाख रुपये कीमत की 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक बरामद, 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार।  जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.09.2023 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गयी 90 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा तस्करी हेतु प्रयोग में लाए गए मिनी ट्रक को बरामद करते हुए 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को काली नदी पुल, बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*  

*1.* अजीत पुत्र दयानन्द निवासी करीरा थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा)

*2.*  मंजीत पुत्र भान नि0 खिडवाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा )


*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा एक अन्य साथी हरजीत पुत्र रामकुमार निवासी खिड़वाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा ) अवैध शराब बेचने का काम करते थे, बरामद शराब को हरजीत उपरोक्त ने हमें बिहार ले जाने के लिये दिया था। हम लोग ऑक्सीजन गैस के फर्जी कागज बनाकर ऑक्सीजन गैस के बॉक्स मे अवैध शराब छुपाकर ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर बिहार ले जा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में अभियुक्त हरजीत उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।


*बरामदगीः-*

➡️ 42 पेटी (1008 हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का

➡️ 48 पेटी (576 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का 

*(बरामद शराब की कीमत लगभग 07 लाख रुपये)।*

➡️01 मिनी ट्रक नं0 HR-45-D-5020 मय फर्जी नम्बर प्लेट।(घटना में प्रयुक्त)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...