गुरुवार, 7 सितंबर 2023

श्रीराम कॉलेजेज में जिओ 5 जी का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर । श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में जिओ ट्रू 5जी नेटवर्क का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।


इस अवसर पर जिओ नेटवर्क के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य अधिकारी विशाल अग्रवाल, सेल्स एण्ड डिस्ट्रीब्यूषन प्रमुख, विक्रम सिंह, नवीन कुमार, एरिया बिजनेस प्रमुख, मेरठ तथा संजय वार्ष्णेय, सैंट्रल मेनेजर, जीओ नेटवर्क उपस्थित रहे। साथ ही श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 मनोज अग्रवाल, डीन अकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के चीफ कोऑर्डिनेटर ने कम्पनी प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जीओ नेटवर्क टीम ने संस्था के संस्था अध्यक्ष डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कम्पनी प्रतिनिधि विशाल अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि जियो ने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर में ट्रू 5जी सेवाएं लॉन्च की हैं। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में जियो उपयोगकर्ता को 1 जीबीपीएस स्पीड तक मिलेगा अनलिमिटेड जियो ट्रू 5जी डेटा, जियो यूथ पास, कैंपस के लिए विशेष ऑफर। उन्होंने बताया कि 10,000 से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा जियो ट्रू 5जी सेवाओं का लाभ। जियो की 5जी सेवाएं श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के कैंपस के हर कोने को कवर करेंगी। जिसमें कॉलेज के सभी ब्लॉक, विभाग, हॉल, हॉस्टल, कक्षाएँ, बाजार आदि शामिल हैं। लॉन्च के अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों और युवाओं को अपने में समेटे, श्री राम ग्रुप ऑफ कालेजेज में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर, हम अति उत्साहित हैं। जियो, उत्तर प्रदेश में अग्रणी डिजिटल सेवा देने वाला सबसे पसंदीदा प्रौद्योगिकी ब्रांड है। यह लॉन्च उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए जियो की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” कम्पनी प्रतिनिधि ने बताया कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर का पहला ऐसा कॉलेज है जिसमें जियो नेटवर्क की 5 जी सेवाओं का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने इसका प्रमाण पत्र संस्था अध्यक्ष डॉ0 एस0सी कुलश्रेष्ठ को भेंट किया।

कॉलेज संकाय और छात्रों को संबोधित करते हुए, जियो प्रवक्ता, श्री विक्रम सिंह ने इंटरनेट के उपयोग में क्रांति लाने, नवाचार, सहयोग और ज्ञान साझा करने पर जोर देने के साथ 5जी के कई लाभों और संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि जियो की ट्रू 5जी तकनीक भारत में शिक्षा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जियो ट्रू 5जी की तेज और विश्वसनीय कनेक्टिविटी, एक ओर छात्रों के लिए बेहतर परिस्थितियां बनाती हैं। वहीं संकाय के सदस्यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाती है। शैक्षणिक संस्थान जैसे जैसे इस तकनीक को अपनाएंेगे, वैसे-वैसे इससे देश के शिक्षा परिदृश्य में क्रांति आती जाएगी। पूरे भारत में परिसरों को डिजिटल बनाने की जियो की प्रतिबद्धता, शिक्षा को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी के लिए उज्जवल भविष्य को आकार देने के प्रति उसके समर्पण को दिखाती है।

श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 मनोज अग्रवाल ने कहा, श्री राम ग्रुप ऑफ कालेजेज के परिसर में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू होने से, देश और विदेश से यहां पढ़ने आए छात्रों को लाभ मिलेगा क्योंकि अब उनके पास क्रांतिकारी जियो 5जी तकनीक होगी। उन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता एआई), आभासी वास्तविकता, गेमिंग, स्वचालन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी और आईटीईएस जैसे उभरते क्षेत्रों में सीखने और अनुसंधान के असंख्य अवसर मिलेंगे। छात्रों, संकाय सदस्यों और संस्थान ने जियो सर्विस को हाथो-हाथ लिया। इस आयोजन के हिस्से के रूप में, ‘यूथ पास’ कार्यक्रम लॉन्च किया गया। जिसमें छात्रों को 5जी के व्यावसायिक लॉन्च तक अनलिमिटेड 5जी उपयोग की सुविधा मिलेगी। छात्रों ने वर्चुअल रियलिटी गैजेट का भी अनुभव किया इन क्षणों को कैद करने के लिए फोटो बूथ स्थापित किए गए थे। प्रश्नोत्तर सत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकी के आगमन की संभावनाओं, उद्योग के उपयोग और उपभोक्ता अनुभव पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम के लिये चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने जीओ टीम को बधाई दी तथा कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये संस्थान निरन्तर प्रयासरत है। वह टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के साथ मिलकर नई-नई कम्पनियों से साझेदारी करके अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाना चाहता है कि छात्रों को सभी प्रकार से लाभ मिल सके।

श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ0 अषोक कुमार, प्रधानाचार्या डॉ0 प्रेरणा मिततल, श्री राम ऑफ इंजीनियरिंग के निदेषक डॉ0 मनोज अग्रवाल, डीन अकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के चीफ कोर्डिनेटर श्री आषीष चौहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...