गुरुवार, 7 सितंबर 2023

भाजपा नेता की दुकान में चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा नवनिर्माणाधीन मकानों/दुकानों के ताले तोडकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया शत-प्रतिशत माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक वादी आरिफ सैफी की एटूजेड रोड पर स्थित दुकान का ताला तोडकर अन्दर से वेल्डिंग मशीन, ग्लैण्डर, ड्रिल मशीन, पाईप आदि सामान चोरी किया गया था तथा 4 सितंबर की रात्रि को वादी भाजपा नेता शुभम शर्मा की ए टू जेड रोड पर स्थित दुकान से तार के बण्डल, बिजली के तार, एसी वायर, कैमरे के वायर, पैनल आदि चोरी किये गये। उपरोक्त दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा घटनाओं के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। दिनांक 07.09.2023 को गठित टीम द्वारा उक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सन्दीप पुत्र सतपाल निवासी अवध बिहार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, सतीश पुत्र वीर सिंह निवासी उपरोक्त व राहुल पुत्र रामपाल निवासी जनकपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। अभियुक्तगण दिन/रात्रि के समय नव निर्माण हो रहे मकानों/दुकानों की रैकी करते थे तथा मौका देखकर मकानों/दुकानों का ताला तोडते थे एवं अन्दर रखे कीमती सामनों को चोरी कर लेते थे। 


*बरामदगी-*

▶️ 02 वेयर किंग कटर मशीन

▶️ 02 बी2ई हैण्ड ग्रेण्डर

▶️ 01 एच0आई0डी0 कटर मशीन

▶️ 01 कैमरोन की कटर मशीन

▶️ 01 हैण्ड ग्रेण्डर डिवाल्थ

▶️ 01 मोबाइल फोन नोकिया कीपैड

▶️ जला हुआ कॉपर-08.600 किलो ग्राम

▶️ केईआई होम केब वायर

▶️ 02 ड्रिल मशीन

▶️ 02 हैण्ड ग्रेण्डर

▶️ वैल्डिंग मशीन खाली बाक्स

उपरोक्त माल थाना नई मण्डी पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...