रविवार, 17 सितंबर 2023

25 सितंबर की लखनऊ किसान पंचायत में जुटेंगे लाखों किसान: धर्मेंद्र मलिक


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा  25 सितंबर को लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत में लाखो किसान इकट्ठा होकर अपने अधिकारों की मांग सरकार से करेगे। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने प्रदेशभर में तैयारी पूर्ण कर ली है। पंचायत को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने 100 से अधिक पंचायत पंचायत जनपद ,मंडल स्तर पर कर प्रदेश भर के किसानो के  मुद्दों पर वार्ता की है।

किसान महापंचायत में गन्ने का मूल्य 450 कुंतल किए जाने जाने ,गन्ना किसानों का ब्याज सहित पूर्ण भुगतान किए जाने,आवारा पशुओं से राहत एवं पशुओं से होने वाले फसल के नुकसान का मुवावजा दिए जाने,बाढ़ से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई हेतु फसलों का मुवावजा 50,000 प्रति एकड़ दिए जाने ,सरकार की घोषणा के अनुसार बिजली फ्री दिए सहित धान की खरीद, आलू किसानो के मुद्दों पर फोकस किया जाएगा

प्रदेश में कर्ज के कारण लाखो किसानो की रिकवरी जारी किए जाने का मुद्दा भी पंचायत का मुख्य विषय है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसानो से आग्रह करती है कि अपने हक हकूक की रक्षा हेतु किसानो के इस संघर्ष में शामिल होकर लखनऊ में अपनी आवाज को सरकार के कानो तक पहुंचाने का कार्य करे।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित 25 सितंबर की किसान महापंचायत किसान आंदोलन के इतिहास में एतिहासिक दर्ज होगी। जनपद से लोग शाम को मुजफ्फरनगर व खतौली रेलवे स्टेशन से हजारों लोग लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...