भुवनेश्वर। एक ओर उत्तर भारत बारिश के लिए तरस रहा है तो दूसरी ओर ओडिशा में इस समय आसमानी आफत जमकर कहर बरपा रही है। शनिवार 2 सितंबर को राज्यभर में दो घंटे में 61 हजार बार बिजली गिरी, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मौसम विभाग कहना है कि अभी आसमानी आफत से राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है. मौसम विभाग ने सात सितंबर तक अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण अगले 48 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है और इसके प्रभाव से पूरे ओडिशा भर में बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह के अंत में तेज बारिश की संभावना है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने सात सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें