मंगलवार, 5 सितंबर 2023

स्कूल वाहनों व भारी वाहनों की चैकिंग, 18 वाहनों का चालान


मुजफ्फरनगर। एआरटीओ सुशील मिश्रा ने आज भी स्कूली वाहनों तथा भारी वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया और 18 वाहनों के चालान किया तो वही एक वाहन को सीज भी किया गया। इस चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने कई स्कूली वाहनों को चेक किया और फिटनिस सर्टिफिकेट व गाड़ियों के कागजात भी चैक किये तथा वही भारी वाहनों तथा स्कूली वाहनों में अतिरिक्त बच्चो को बैठाकर चल रहें ऐसे वाहनों की भी चेकिंग की।एआरटीओ सुशील मिश्रा ने बताया कि यह अभियान अभी निरंतर चालू रहेगा साथ ही

उन्होंने स्कूल वाहन संचालकों से कहा है कि वे अपनी गाड़ियों की फिटनेस सर्टिफिकेट परमिट और अन्य जरूरी कागजात पूरे करा लें और इस बात का भी ध्यान रहें कि सीटों से ज्यादा बच्चों को बैठाया ना जाये अन्यथा आप के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ मिश्रा द्वारा चल रही इस कार्यवाही से नगर ही नहीं पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...