मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान स्कूटी से बरामद किये गये संदिग्ध 20 लाख रुपये, राजस्थान के रहने वाले 03 व्यक्तियों को किया आयकर विभाग के सुपुर्द।*
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में सभी थानाक्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11/12.08.2023 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस चौकी क्षेत्र गांधी कॉलोनी में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी (सुजूकी युपी 12 बीएल 3197) को चेकिंग के लिए रोका गया। स्कूटी पर तीन व्यक्ति सवार थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करते हुए चेक किया गया तो स्कूटी सवार व्यक्तियों से एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया जिसमें 20 लाख 20 हजार 450 रुपये नगद बरामद हुए। उपरोक्त बरामद रुपयों के विषय में जानकारी की गयी तो तीनों व्यक्ति बरामद रुपयों व आय के साधनों के सम्बन्ध में कोई ठोस जानकारी नही दे सके। जिसपर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आयकर विभाग ऑफिस (मेरठ) से सम्पर्क किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए बरामद रुपये व तीनों व्यक्तियों को आयकर विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया।
*व्यक्तियों के नाम/पते-*
1. सुनील पुत्र महेश निवासी तेजरसर बिकानेर, राजस्थान।
2. रामअवतार शर्मा पुत्र लाल सिंह निवासी तेजरसर बिकानेर, राजस्थान।
3. धीरज पुत्र राधेश्याम निवासी तेजरसर बिकानेर, राजस्थान।
*बरामदगी-*
✅ कुल 20,20,450/- रुपये नगद (20 लाख 20 हजार 450 रुपये नगद)
✅ एक स्कूटी सुजूकी युपी 12 बीएल 3197
*पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री जोगेन्द्र पाल सिंह थाना थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 346 पवन कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 829 गौरव राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2306 विनय भारती थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* पीआरडी मिन्टू थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें