मुजफ्फरनगर । लघुउद्योग भारती लक्ष्मीनगर की एक्ज़ीक्यूटिव मेम्बर की एक मीटिंग राधागोविंद ऑटोमोबाईल्स के पार्थिष्ठान पर आहूत की गयी जिसमे संस्था के 15 अगस्त पर ध्वजारोहण हण का समेय 11 बजे का निर्धारित किया गया है जो कि राधागोविंद ऑटोमिबाइल्स बाईपास रोड निकट ट्रांस्पोर्ट नगर रखा गया है।
आज के मुख्य चर्चा के विषय रहे :
जीएसटी के 2017-18, 2018-19 के लिए चिन्हित लोगो को नोटिस जारी किए गये थे जिनका लघु उद्योग घोर निंदा करता है और इसके लिए लखनऊ जीएसटी स्टेट कमिश्नर से नोटिस के समाधान करने की बात करेगा।
उद्योग के लैंड यूज़ के कारण आ रही मुश्किल की समाधान के लिए लेटर कमिश्नर साहब सहारनपुर को भेजे गये है।जिनका कमिश्नर साहब ने निस्तारण शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया है।
एमएसएमई के लिये जेनरेटर चलाने की छूट के लिए भी लघु उद्योग भारती पर्यास केंद्र सरकार से कर रही है जिसका शीघ्र ही समाधान आने की सम्भावना है।
आज की मीटिंग में राजेश जैन (अध्यक्ष), जगमोहन गोयल (ज़िलामहामंत्री), हर्षवर्धन (जिलासचिव), सुनील अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नरेंद्र गोयल (उपाध्यक्ष), पंकज जैन (उपाध्यक्ष), देवराज (संयोजक) आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें