शनिवार, 12 अगस्त 2023

JAJBA-9 भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए दौड़ेगा मुजफ्फरनगर

 


मुजफ्फरनगर। इस बार मेरी माटी मेरा देश विषय के साथ जज्बा दौड-9 विशेष आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। इस दिन हजारों की तादाद में लोग इसके साक्षी बनने वाले हैं। 125 वर्षीय धर्मपाल सिंह दौड़ में शामिल होंगे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल इस दौड़ का उद्घाटन करेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से यह दौड़ प्रारंभ होगी तथा लड़कियों के लिए 2 किलोमीटर तथा युवकों के 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देशभक्ति के तमाम कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौड के संयोजक सत्य प्रकाश रेशु तथा अमित पटपटिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं में इसे लेकर उत्साह है। 15 जिलों से समर्पित रक्तदाता टीम में भी इस दौड़ का हिस्सा होंगी। अपने देश और अपनी माटी के प्रति अपने प्रेम का जज्बा दिखाने के लिए नौवीं बार हो रही इस जज्बा दौड़ का रास्ते में तमाम स्थानों पर स्वागत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...