मुंबई। विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) की मुंबई में बैठक में गरीबों मसीहा शाही ठाठ में रह रहे हैं। 28 गैर-बीजेपी पार्टियों के गठबंधन की दो दिन की बैठक में सीटों के संभावित बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। अभी तक पीएम पद के पांच दावेदार सामने आए हैं। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई बड़े विपक्षी नेता भाग लेने पहुंचे हैं। इस बैठक के लिए मुंबई के कलीना में स्थित ग्रैंड हयात होटल में करीब 200 कमरे बुक कराए गए हैं। होटल में डिप्लोमेटिक सुइट, ग्रैंड एग्जीक्यूटिव सुइट, ग्रैंड सुइट किंग, प्रेसिडेंशियल सुइट, वेरांदा सुइट किंग शामिल है। डिप्लोमेटिक सुइट में एक दिन का किराया 34,500 रुपये है जो टैक्स के साथ 40,710 रुपये बैठता है। होटल में प्रेजिडेंशियल सुइट में एक रात का किराया 299,000 रुपये है जो टैक्स और फीस के साथ 352,820 रुपये बैठता है। साथ ही इसमें 12 अलग-अलग तरह के रूम और आठ तरह के अपार्टमेंट भी शामिल हैं। इसमें रूम का एक दिन का किराया 11,000 रुपये से 14,500 रुपये तक है। टैक्स मिलाकर यह 12,980 रुपये से 17,110 रुपये बैठती है। वन बेडरूम ग्रैंड अपार्टमेंट का एक दिन का किराया 34,000 रुपये है जो टैक्स और फीस लगाकर 40,120 रुपये बैठता है। जाहिर है कि गरीबी पर चिंतन शाही ठाठ के साथ किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें