सोमवार, 14 अगस्त 2023

तबाही का वीडियो : हिमाचल में मंदिर ढहने से 30 लोग दबे, बादल फटने से सात मरे, कई लापता



नई दिल्ली। पहाड़ों पर भारी बारिश और बादल फटने के अलर्ट के बीच सोलन जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई। शिमला के समरहिल इलाके के शिव मंदिर के बारिश के कारण ढह जाने से 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी है। पिछले 3 दिनों से प्राकृतिक आपदा से गिरे मंडी जिला में 13 लोगों की मौत हुई। इसके बाद सोलन जिला में सात लोगों की मौत होने की सूचना है। प्रदेश में तबाही की स्थिति लगातार बनी हुई है।

मौसम विभाग के उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच कई घंटों से भारी बारिश से सोलन जिले में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा मंडी में बादल फटने से कई लापता हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कई जगह भूस्खलन हुआ है। इसकी वजह से सड़कें बंद हो गई हैं। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार में गंगा और श्रीनगर में अलकनंदा उफान पर है। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में भारी भूस्खलन के बाद पांच लोग लापता हैं। एक रिसोर्ट पर मलबा गिरा है। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।


देहरादून के पास दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही है तेज बारिश से जिंदगी बेहाल है। चिर धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...