गुरुवार, 10 अगस्त 2023
शारदेन स्कूल में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश
मुजफ्फरनगर ।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शारदेन विद्यालय में प्रतिदिन "हर घर तिरंगा" एवं "मेरी माटी मेरा देश" से संबंधित अनेक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिनांक 9 अगस्त 2023 को प्रार्थना सभा में पंच प्रण शपथ का आयोजन किया गया एवं कक्षा 6 के छात्रों द्वारा माटी गीत का गायन किया गया। शपथ समारोह में सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। माटी गीत गाते समय छात्रों ने सभी को देशभक्त में मंत्र मुक्त कर दिया और सभी ने तालियो से उन छात्रों को प्रोत्साहित किया। दिनांक 10 अगस्त 2023 को विद्यालय के प्रांगण में 'प्रभात फेरी' व 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा लेकर अपने अध्यापकों के साथ प्रभात फेरी निकाली। यह यात्रा शारदेन विद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्यालय में वापस आकर समाप्त हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश को आजाद कराने वाले वीरों को याद करना व लोगों के हृदय में देशभक्ति की भावना को जागृत करना था। यात्रा के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन जी ने यात्रा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि अपने देश को आजाद कराने के लिए हमारे वीर सैनिकों ने किस प्रकार अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हम सभी को भी अपने देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तथा सभी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर सभी को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करना चाहिए।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर। बीती रात एक बैंकट हॉल में अखिल विवाह समारोह में झगड़े के बाद गोली लगने से युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि मंसूरपुर क्षेत्र ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें