शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर स्कूली बच्चों के वाहन चलाने और अतिक्रमण पर जिलाधिकारी हुए नाराज


मुजफ्फरनगर । यातायात सप्ताह व स्कूलों में दुपहिया वाहन पर बैठकर आने वाले नाबालिग स्टूडेंट्स की सुरक्षा व शहर में अतिक्रमण व जाम को लेकर डीएम ने बैठक कर नाराजगी जताई 

जनपद मुजफ्फरनगर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपल व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली बैठक में डीएम ने नाराजगी जताई कि दुपहिया वाहन पर नाबालिग तीन-तीन बच्चे बैठकर स्कूल जाते हैं जो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं इनकी सुरक्षा को लेकर सरकार ने एक जिओ प्रसासन को भेजा है जिसमें मानक के अनुरूप स्कूलों की बसों से ही छात्र-छात्राओं को स्कूलों में पेरेंट्स भेजें वही देखा जाता है की छोटे हाथी को मोडीफाई करके और ईरिक्शा से तादाद से ज्यादा बच्चों को स्कूल भेजने पर भी रोक लगाई जाए। अगर अभिभावक पर्सनल दुपहिया वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो दुपहिया वाहन पर खुद भी हेलमेट लगाए और अपने बच्चों को भी हेलमेट लगाकर स्कूल कॉलेज छोड़ने जाए डीएम ने प्रिंसिपल को आदेश दिए कि पेरेंट्स मीटिंग बुलाकर अभिभावकों को समझाए जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित रह सके और सड़क दुर्घटनाये ना हो सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएम गम्भीर है वही उन्होंने स्कूल प्रसासन को सरकार के नियम ना मानने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी डीएम ने जनपद में बढ़ रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए टीम गठित की ओर एडीएम प्रसासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व आरटीओ व सम्बंधित अधिकारियों को बाजारों में रेहड़ी ठेले वालो की वजह से सड़क अवरोध कर अतिक्रमण हटाने व उनके लिए कंपनी बाग के सामने बनवाये गए वेंडर जॉन में भेजने व व्यवस्थित तरीके से लगवाने के लिए कड़े आदेश दिए और 1 हफ्ते का समय दिया जिससे वेंडर जॉन में सभी अवैध रेहड़ी ठेले लगवाया जाए ओर उनका लेखा जोखा भी रखा जाए वही ईरिक्शा पर कंट्रोल को लेकर भी एआरटीओ को सख्त दिशा निर्देश दिए कि ई रिक्शा का रूट प्लान बनाया जाये ओर रिक्शाओं के नंबरिंग दी जाए जिससे शहर जाम से मुक्त हो सके। डीएम ने स्कूल के प्रिंसिपलों को आदेश दिया कि सभी स्कूल प्रसासन पेरेंट्स मीटिंग कर अभिभावकों को समझाए व यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश भी दे। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एआरटीओ व संबंधित विभागों के अधिकारी व स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...