गुरुवार, 31 अगस्त 2023

रक्षाबंधन पर बसों और रेलगाड़ियों में रही भीड़, जेल में मुस्लिम बहनें भी राखी लेकर पहुंची



मुजफ्फरनगर । जनपद में आज रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया तथा बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की तथा भाइयों ने उन्हें उपहार देकर उनकी रक्षा का आश्वासन दिया। इसके चलते आज रेलगाड़ियों तथा बसों में मारामारी का आलम रहा। तमाम लोगों ने मंदिरों में देवी देवताओं को भी राखी अर्पित की। जिला कारागार में आज रक्षाबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके चलते वहां सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने राखी बांधकर अपने भाइयों के शीघ्र रिहा होने की कामना की। कुछ मुस्लिम बहनें भी अपने भाइयों के लिए राखी और उपहार लेकर पहुंची। जनपद में आज रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि कुछ लोगों ने कल ही रक्षाबंधन मना लिया था लेकिन अधिकांश लोगों में रक्षाबंधन आज ही मनाया। वैसे तो आज पूर्णिमा सुबह करीब 7 बजे तक थी लेकिन आज उदय स्थिति पूर्णिमा होने के कारण पूरे दिन आज रक्षाबंधन मनाया गया। सुबह से ही रेलगाड़ियों और बसों में आने जाने के लिए मारामारी का आलम था। आज महिलाओं की विशेष रूप से निशुल्क यात्रा का ऐलान किया था। रोडवेज बसों में उन्हें निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...