गुरुवार, 3 अगस्त 2023

एफिलेटेड स्कूल्स एन्ड सोशल एसोसिएशन की स्कूलों को बेहतर बनाने पर चर्चा

मुजफ्फरनगर। एफिलिएटेड स्कूल्स एण्ड सोसल  वेलफेयर एसोसिशन की कार्यकारिणी की बैठक महेशपाल सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई, जिसमें अलग-अलग बोर्ड के विद्यालयों को समायोजित करते हुए संगठन के विस्तार, विद्यालयों की समस्याओं तथा सामाजिक कार्यों में भागीदारी हेतु विचारों का आदान-प्रदान किया गया। 

प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह राणा ने बताया कि प्राइमरी, जूनियर एवं इण्टरमीडिएट विद्यालयों को जोड़कर एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर बैठकें होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष महेशपाल सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉक प्रभारी निर्धारित समय के अनुसार अपने-अपने ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन अतिशीघ्र कर लें और यू0डी0आई0एस0ई0 पर अपने विद्यालयों के बच्चें समय से वेबसाइड पर अपलोड कर लें। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बालियान ने बताया कि सभी विद्यालयों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट के द्वारा ही बच्चों के प्रवेश लेने चाहिए एवं सभी विद्यालयों वाहनों एवं ड्राईवर्स के शासन के अनुसार कागजात पूर्ण होने चाहिए। जिला महासचिव चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि प्रथम प्रवेश के समय बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड अवश्य लें जिससे अभिभावक भविष्य में जन्मतिथि जैसी त्रुटियों से बच सकें। 

संरक्षक सुघोष आर्य ने बताया कि संगठन को विद्यालयों के शिक्षकों प्रगति हेतु लगातार नवाचार कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में लम्बे समय से कार्य करने वाले विद्वानों के द्वारा नवाचार लाभ सभी विद्यालय प्राप्त कर सकें। सदर ब्लॉक अध्यक्ष ओमपाल सिंह, अनिल शास्त्री, रजनीश कुमार, पंकज धीमान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन किसी एक व्यक्ति से नहीं संचालित नहीं होता है बल्कि सभी के सहयोग से संगठन अपने उद्देश्यों में सफल होता है।प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह, शिवकुमार एवं मण्डल अध्यक्ष यशपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चों सर्वांगीण विकास हेतु सभी विद्यालयों को नई शिक्षा नीति को अपनाकर अपने विद्यालयों में क्रियान्वित कर लेना चाहिए, इसी से बच्चों चहुमुखी विकास होगा।  

प्रदेश सहसचिव नीरज बालियान ने बताया कि ‘संघे शक्ति कलियुगे’ अर्थात कलयुग में संगठन शक्ति ही प्रधान है। हम सभी संगठित होकर ही बच्चों के भविष्य एवं समाज के सही उद्देश्यों की पूर्ति कर सकते है।  प्रदेश संगठन मंत्री प्रवेन्द्र दहिया ने बताया कि संगठन का उद्देश्य सभी ग्रामीण संस्थाओं को एक छत के नीचे लाना है और सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को हमें जोड़ना है, हम सभी को विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु नवाचार पर लगातार कार्य करते रहना है जिससे बच्चों का भविष्य संस्कारित एवं सफल बने। प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलदीप सिवाच ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और सभी का आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...