मंगलवार, 1 अगस्त 2023

जनपद के श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में होगी पहले इन्क्यूबेटर की स्थापना - मुख्य विकास अधिकारी



*नवीन स्टार्ट-अप को अब एक ही जगह समस्त सुविधाए उपलब्ध करायी जायेगी - मुख्य विकास अधिकारी*


*नवीन विचारों को स्टार्ट-अप में परिवर्तित करने में अत्यन्त सहायक सिद्व होगा इन्क्यूबेटर - मुख्य विकास अधिकारी*


*ग्रामीण क्षेत्र से युवाओं के नवीन विचारों को स्टार्ट-अप के माध्यम से देगें नई उडान - मुख्य विकास अधिकारी*


*अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पैदा करने में स्टार्ट-अप की होगी मुख्य भूमिका - मुख्य विकास अधिकारी*


*कृषि एवं तकनीक आधारित स्टार्ट-अप को होगी प्राथमिकता - मुख्य विकास अधिकारी*


                                            प्रदेश में स्टार्ट-अप संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में इन्क्यूबेटर की स्थापना कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। आज दिनांक 01-08-2023 को इसी क्रम में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता मे जिला स्टार्ट-अप की समिति की बैठक श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में सम्पन्न हुयी।

                                             बैठक मे सर्वप्रथम श्री राम कॉलेज के चेयरपर्सन श्री एस0सी0 कुलश्रेष्ठ जी द्वारा समस्त सदस्यों को इन्क्यूबेटर की स्थापना सहित उसके संचालन एवं कॉलेज द्वारा कृषि एवं तकनीक के क्षेत्रों में किये जा रहे कार्याे की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। तदोपरांत बैठक में समस्त सदस्यों यथा जिला उद्यान अधिकारी, हेड आफ डिपार्टमेंट (एस0डी0 डिग्री कॉलेज) डा0 शेलचर चन्द्र, उप निदेशक कृषि द्वारा अपने -अपने विचार प्रस्तुत कर स्टार्ट-अप बिल्ड अप के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी।

                                          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 शासन द्वारा उ0प्र0 स्टार्टअप-2020 नीति के अन्तर्गत प्रदेश में 100 इन्क्यूबेटर एवं जनपद मे कम से कम एक इन्क्यूबेटर की स्थापना के निर्देश दिये गये है। इस नीति के अन्तर्गत प्रदेश में एक सुदृढ ढांचे का विकास करते हुए विश्वस्तरीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम की स्थापना करना है। इसका उद्देश्य जनपद स्तर पर रोजगार सृजन तथा श्रेष्ठ क्षेत्रोें में उदीयमान प्रौद्योगिकियों को प्रारम्भ करने के लिए धरातल स्तर पर नवाचार और उद्यमिता संस्कृति को बढावा देना है। उन्होनें कहा कि जनपद में कृषि एवं तकनीक के क्षेत्र में अपार संभावनाए है जिनमे टीम के साथ कार्य करने की आवश्यकता है उन्होने कहा कि स्टार्ट-अप को बढावा देना ऐसा ही है जैसे एक छोटेे बच्चे का पालन पोषण करना। इसके लिए पूर्ण मनोयोग से टीम वर्क के रुप मे कार्य करते हुए अच्छे नवीन विचारों पर एनालिसिस करके प्लानिंग करनी होगी तथा संबंधित विभाग को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा कि कैसे कृषि क्षेत्र मे नवीन तकनीक का उपयोग कर कृषि की लागत कम की जाये अथवा कैसे उनमे रोजगार के अवसर को बढावा दिया जायें।

                                         उन्होंने कहा इनक्यूबेटर स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, इनक्यूबेटर्स का कार्य स्केलेबल बिजनेस मॉडल विकसित करने के लिए स्टार्टअप कंपनियों के प्रारंभिक चरणों के दौरान उनका व्यवसाय विकसित करने के लिए विभिन्न संसाधन जैसे कि ऑफिस, कोचिंग, संबंधित क्षेत्रों के अनुभवी परामर्शदाता, कानूनी एवं कारपोरेट सलाहकार सेवाएं तथा नेटवर्क कनेक्शन प्रदान करना है। स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेटर संपर्क सूत्र के प्रथम बिंदु के रूप में कार्य करते हैं तथा उनको सभी सुविधाएं जैसे इनक्यूबेशन टीम, मीटिंग रूम, कान्फ्रेसिंग रुम, को-वर्किंग स्पेस, कैफेटेरिया इत्यादि के साथ साथ कैपिटल इन्वेस्टमेंट, परिचालन व्यय (ऑपरेटिंग इन्वेस्टमेंट), प्रोत्साहन राशि, भरण-पोषण भत्ता, प्रोटोटाईप अनुदान, सीड कैपिटल इत्यादि की व्यवस्था करायी जायेगी।

                                      बैठक में डा0 अशोक कुमार (निदेशक, श्री राम कॉलेज), प्रधानाचार्य श्रीमति प्रेरणा शर्मा, कनुप्रिया (इन्क्यूबेटर इंचार्ज, श्री राम कॉलेज), उत्कृष शर्मा, (महात्मा गांधी नेशनल फैलो), ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिन्स जैन, एस0 के0 त्यागी (प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक), अरुण कुमार (जिला उद्यान अधिकारी), श्रीमति जैसमीन (उपायुक्त उद्योग), लक्ष्यराज त्यागी (जिला क्रीडा अधिकारी), इत्यादि उपस्थित रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...