मुजफ्फरनगर । चरथावल में शरारती तत्वों ने मुथरा गांव के रास्ते पर स्थित धार्मिक स्थल का गुंबद तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने खुद क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण कराने का भरोसा दिया। सीओ सदर विनय गौतम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की।
थानाभवन मार्ग से मुथरा गांव को जाने वाले मार्ग पर नंगला के ग्रामीणों की ईदगाह स्थित है। बृहस्पतिवार को ईदगाह के पांच गुंबदों में एक गुंबद क्षतिग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया। गांव के शाकिर मुखिया ने ईदगाह की मीनार क्षतिग्रस्त होने की सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। सीओ सदर ने भी ईदगाह पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। ईदगाह कमेटी के लोगों ने क्षतिग्रस्त गुबंद को ठीक कराने की खुद जिम्मेदारी ली। घटना को लेकर कोई तनाव नहीं है। ईदगाह पर क्षतिग्रस्त गुंबद में लगी डेढ़ फीट की स्टील धातु की वस्तु मौके से गायब थी। गुंबद का टूटा सीमेंट मौके पर पड़ा था।
कुछ लोगों का कहना था यह घटना कई दिन पुरानी हो सकती है। दरअसल, ईद के त्याेहार पर ही अकीकतमंद वहां नमाज अदा करने पहुंचते हैं। आमतौर पर वहां कोई नहीं जाता और सुनसान स्थान पर जंगल में ईदगाह स्थित है। बारीकी से देखने के बाद ही गुबंद क्षतिग्रस्त नजर आ रहा था। सीओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। कमेटी की तरफ से थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें