सोमवार, 14 अगस्त 2023

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

 


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के नई मण्डी पटेलनगर स्थित अपने आवास पर सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों ने आजादी के इस 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय प्रतीकों से जुड़ते हुए देश के वीर बलिदानियों और अमर शहीदों को वंदन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए उनसे अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर देश के मान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फराहने और धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने की भी अपील की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं चेयरमैन पति श्री गौरव स्वरूप, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...